top of page
Search

Lockdown पर कुमार राजेश की एकऔर फिल्म


कास्टिंग:

कुमार राजेश, साहिल कुमार, राजकुमार कनोजिया, सुनील करंबेलकर, मृदुला ओबेरॉय, आरती जोशी, शिल्पा गांधी मोहिले, अशोक कालरा, गरिमा अग्रवाल,

निर्देशक: कुमार राजेश

एडिटिंग: साहिल कुमार मीडिया कवरेज:स्क्वेयर पेटल्स




फिल्म Lockdown के रिलीज पर कुमार राजेश जी के साथ की गई बात चीत के कुछ अंश:

“दोस्तों नमस्कार मैं कुमार राजेश, मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैंने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है जिसका नाम "LIVE" उसकी काफी सराहना की गई उसके बाद मैंने दूसरी फिल्म बनाई ‘ ‘Lockdown’ मैंने जितने भी आर्टिस्ट इस फिल्म रखा वह सारे लोग अपने ही घरों से मुझे अपना वीडियो बनाकर भेज दिया मैंने सबको एक सिक्वेंस में लगाकर उसको एक अंजाम देने की कोशिश की l मेरा मकसद था लोगों तक मैसेज पहुंचाना मैंने पहुंचाया; इसलिए दोस्तों आप लोगों से मेरी आग्रह है इस मैसेज को समझे l







"लॉकडाउन" पर बनी यह दूसरी शार्ट फिल्म है l घर पर रहकर यह फिल्म बना डाली इसका नाम रखा है "लॉकडाउन"; पहली लोकडॉन पर बनी शॉर्ट फिल्म "लाइव" ने काफी सुर्खियां बटोरी, दोनों ही फिल्म मोबाइल द्वारा ही फिल्माया गया वह बता रहे हैं कि हमारे फिल्म बनाने का एक ही मकसद है कि लोगो तक घरों में रहने का मैसेज पहुंचे इस फिल्म के द्वारा यह मैसेज दिया गया कि आप घर पर ही रहे नहीं तो करोना वायरस के ग्रस्त हो सकते हैं l मैसेज बहुत ही पॉजिटिव है, आज के करोना बीमारी के संकट से जिस तरह हम गुजर रहे हैं इस संकट की घड़ी में भी खुश एवं पॉजिटिव रहना है l बस कुछ दिनों की बात है फिर से नया सवेरा होगा और करोना से हम हमेशा के लिए मुक्ति पालेंगे इस फिल्म में उनका साथ दिया है साहिल कुमार, सुनीला कर्मकार, अशोक कालरा, मृदुला ओबरॉय, आरती जोशी, राज कुमार कनौजिया, शिल्पा गांधी मोहिले, गरिमा अग्रवाल इन सभी आर्टिस्ट को राजेश जी तहे दिल से धन्यवाद करते हैं !



इस फिल्म को बनाने के तकनीक में लैपटॉप से एडिटिंग का खास योगदान है, किंतु एक्टिंग नहीं है तो सारे तकनीक फेल है l मेरे हिसाब से जितनी भी आर्टिस्ट इसमें है सब की एक्टिंग बहुत ही अच्छी है, धन्यवाद l

अगर किसी को बुरा लगे तो क्षमा चाहूंगा जिन लोगों ने फिल्म देख ली उनका बहुत-बहुत शुक्रिया जिन लोगों ने नहीं देखी जरूर देखें एवं सरकार के बताए हुए नियम का पालन करें घरों में रहे l”






 
 
 

Comentarios


bottom of page