top of page
Search

SquarePetals Mrs Gujarat T20 Interview: Finalist Poonam Singh

Updated: Mar 19, 2020

सबसे पहले मैने अपने बडो का आशिर्वाद लूंगी, फिर अपने अन्दर बहुत सारे आत्मसम्मान के साथ मिसेज गुजरात बनने के लिए उसके हर पहलू को , खुद के अन्दर निखारने कि कोशिश करूंगी।


मैने कभी किसी पल से हार नही मानी। समस्याए तो जिवन मे आती भी रहीं, दुख भी हुआ और झेला भी उसे, लेकिन दुसरे ही पल आवाज आई, भुल जाओ.. आगे बढो़ (मेरा आत्मविश्वाश) । बस क्या... सब भुल चेहरे पर मुस्कुराहट लिऐ बढ़ चली।


अगर मैं यह खिताब जित जाती हुं तो मै भारत में वैसे जगह जाऊंगी जहां न तो नेटवर्क होता है और न लोगों के पास कोई समाजिक स्थितीयो को जानने का कोई साधन।जैसे - पहाड़ी इलाके , जहां जाकर मै वहां कि महिलाओं से रूबरू हो उनकी समस्याओं को समझूंगी और उन्हें शिक्षा देने के साथ-साथ अगर उनमे से मुझे ऐसी पांच भी महिलाऐं मिल जाती हैं जिनमें मिसेज इन्डिया बनने का हुनर है, तो मैं उन्हे इस मौके से अवगत कराऊंगी, और मदद करुंगी।



आज के समय में महिलाऐं हर क्षेत्र में सफर कर रहीं हैं। उनहें रोजगार के क्षेत्र में आजादी तो मिली लेकिन आत्मरक्षा के नाम पर नहीं। लेकिन मेरे अनुसार वे महिलाऐं ज्यादा सफर करतीं हैं जो अपने घर में ज्यादा प्रताड़ित होतीं हैं। जब अपनी ही बिटिया को छोटा और बोझ सा समझते हैं लोग , जिसका फायदा अरोसी-परोसी उठाते हैं। और जब-तक यह बड़ी होतीं हैं इनका आत्मविश्वास ईतना कमजोर हो जाता है कि वे किसी भी होनेवाले जुल्म के खिलाफ आवाज उठा नहीं पातीं।


इस प्रकार अगर मुझे मौका मिला तो मेरी कोशिश यह रहेगी कि मैं उनके घरों में जाकर हर उन महिलाओं और बेटियों के लिए गुहार करू उनके परिजनों से कि उन्हें खेलने दो, पढने दो और बढने दो तथा स्वावलम्बी बनाओ।


आंखों में सपने हर कोई रखतें हैं। हमने भी उसी सपने को देख बर्षों बिता दियें...। करवटें तो तब बदली जिंदगी ने जब " स्कायर वी जे " ने दस्तक दी...।

इस "प्रकार स्कायर वी" एक ऐसा प्लेट फार्म है जो लोगों को मंजिल के पिछे जागरू कर , जैसे उनके डुबे हुए सपनों को हासिल कराने का मार्ग दर्शक और सहायक हो।


Cheer up India! EsquireVJ Showcase brings ... *Online Contests*            Miss , Mrs       Prince & Princess                   T20 Stylish Clicks, Video Intro, Talent Showcase & Interviews.... Reaching Lacs of People Worldwide!! Name, Fame, Glamour, Personal Development & Profile making, all from the safe comfort of your home. And the Future prospects are: Cover Page Magazine feature, Cover Story feature, Calendar Modelling, Print Modelling launch & more.... The SquarePetals Global Webzine Online Contests... because we care Reach us: 7698055501/02/03 *www.esquirevj.com*


Click on the link to register

https://forms.gle/19BuHmxxQrCha6VM7


 
 
 

Comments


bottom of page